Tuesday, 3 September 2013

राजस्थान प्रश्नोत्तरी 2

1. भरतेश्वेर बाहुबलि घोर (1168 ई.) राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन जैन ग्रन्थ है, जिसमें भरतेश्वर और बाहुबलि के बीच हुए घोर युद्ध का वर्णन है। इसके लेखक कौन थे ? 
  • जिनदत्त सूरि
  • ✓​ ब्रजसेन सूरि
  • पल्हण
  • विजयसेन सूरि

2. 15वीं शताब्दी के अध्ययन का यह ग्रन्थ प्रमुख साधन है। इसमें वास्तुकला का वर्णन है और यह कुम्भा के प्रमुख शिल्पी मंडन द्वारा लिखा गया था। कौन सा ग्रन्थ है ? 

  • अमर सार
  • राज रत्नाकर
  • प्रबंध चिंतामणि
  • राज वल्लभ

3. पृथ्वीराज राठौड़ किस भाषा में रचनाएं लिखते थे ?

  • पिंगल
  • फारसी
  • डिंगल
  • संस्कृत

4. जब उन्हें लगा कि राजस्थानी वीरों को विद्रोह के लिए उकसाना एक बुझे दीपक में तेल डालने जैसा कार्य है, उन्होंने 700 दोहों की जगह 288 दोहे लिखकर ग्रन्थ अधूरा छोड़ दिया। कौन थे ? 

  • चंडीदान
  • केशवदास
  • सूर्यमल्ल मिश्रण
  • केसरीसिंह बारहठ

Question To Answer More

No comments:

Post a Comment